Home देश जून में बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानें कब-कब और क्यों?

जून में बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानें कब-कब और क्यों?

44
0

जून में बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानें कब-कब और क्यों?

देश भर में चुनावी माहौल चल रहा है। लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव की वोटिंग 1 जून 2024 को होनी है। इस दौरान शराब के शौकीन लोगों के लिए भी एक बड़ी खबर है। जून की शुरुआत के साथ 7वें चरण की वोटिंग होने वाले राज्यों में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे।

अंतिम वोटिंग पड़ जाने के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट (Lok Sabha Election 2024 Result) आएंगे और इस दिन दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

न देशी, न विदेशी

दिल्ली में देशी, विदेशी, वाइन और बीयर समेत अन्य तरह की कोई भी शराब नहीं मिलेगी। हालांकि, जून में कुछ खास अवसर होने पर ही शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं। आइए जानते हैं कब और क्यों दिल्ली एनसीआर में शराब के ठेके बंद रहेंगे।

दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगे ठेके

दिल्ली एनसीआर में जून के महीने में दो दिनों के लिए शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के कारण 4 जून 2024 को दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं। राजधानी दिल्ली में ईद उल-अज़हा यानी बकरा ईद के अवसर पर शराब की सभी दुकानें बंद होंगी। 4 जून और 17 जून को दिल्ली में ड्राई डे होने के कारण शराब के ठेके बंद रहेंगे।

दिल्ली में 25 मई को 6वें चरण के दौरान लोकसभा चुनाव की वोटिंग हुई थी। इससे एक दिन पहले 24 मई की शाम को ही दिल्ली में सभी जगह शराब बिक्री बंद हो गई थी। वहीं, अब 4 जून को चुनाव के रिजल्ट के दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। जबकि, 17 जून 2024 को बकरा ईद होने के कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

भारत में ड्राई डे कब होता है?

किसी खास अवसर या राष्ट्रीय छुट्टी होने पर सरकार की ओर से ड्राई डे की घोषणा की जाती है। अलग-अलग राज्य की सरकार द्वारा ड्राई डे की तारीख तय की जा सकती है। ड्राई डे पर शराब के ठेके बंद रहते हैं।