Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, सियासी...

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, सियासी हल्कों में चर्चा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हटाए जा सकते हैं…

42
0

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, सियासी हल्कों में चर्चा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हटाए जा सकते हैं…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सियासी हल्कों में चर्चा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हटाए जा सकते हैं और उनकी जगह पर किसी नए नेता को प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कांग्रेस आलाकमान ने इसे लेकर कमेटी का गठन किया है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।

पहले विधायनसभा और फिर लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राधिका खेड़ा की ओर से खड़ा किया गया बखेड़ा थमने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने सांस ही ली थी कि प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट ने एक बार फिर उनकी नींदें उड़ा दी हैं।

सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जल्द ही प्रदेश में PCC चीफ का नया चेहरा देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की कवायद तेज हो गई है। पार्टी संगठन दीपक बैज की जगह अब नए लीडर की तलाश में जुट गया है।

छत्तीसगढ़ का विधानसभा और फिर लोकसभा दोनों चुनाव कांग्रेस ने दीपक बैज के नेतृत्व में लड़ा था, लेकिन पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहले विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से हाथ धोड़ा पड़ा था।

पार्टी को उम्मीद थी कि वह लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन कर विधानसभा चुनावों में मिले जख्मों में भर लेगी, लेकिन लोकसभा चुनावों में पार्टी का और भी बुरा हाल हुआ और वह महज एक सीट पर सिमटकर रह गई और इसी के बाद से दीपक बैज संगठन में कमजोर होते चले गए और उनके लिए एक के बाद एक मुश्किलें खड़ी होती चली गईं। दोनों चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने कप्तान बदलने की ठान ली है और इसके लिए पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है, जो रिपोर्ट तैयार करेगी।

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सूबे के संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट को अफवाह बता रहे हैं। कांग्रेस संगठन में चल रही सुगबुगाहट पर मंत्री रामविचार नेताम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। यह कौन कर रहा है सबको दिखाई दे रहा है।