Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ : कोयला घोटाले के आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाएगा…

छत्‍तीसगढ़ : कोयला घोटाले के आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाएगा…

19
0

छत्‍तीसगढ़ : कोयला घोटाले के आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाएगा…

कोयला घोटाले के इन आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने की पूरी तैयारी थी लेकिन अब यह चालान शुक्रवार 19 जुलाई को पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दस हजार से अधिक पन्नों के इस आरोप पत्र में अब तक की पूरी जांच, सभी तथ्यात्मक दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी पेश किए जाएंगे।

कोयला घोटाला मामले के आरोपितों को कोर्ट में किया गया पेश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, कोर्ट में दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी पेश किए जाएंगे.

जिला न्यायालय में गुरुवार को बड़ी गहमागहमी रही, क्‍योंकि एसीबी, ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में तीन बहुचर्चित घोटाला मामले के आरोपितों की पेशी हुई। करोड़ों के कोयला घोटाला मामले के आरोपित निलंबित आईएएस समीर बिश्वनोई, घोटाले के किंगपिन कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। दरअसल, कोयला घोटाले के इन आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने की पूरी तैयारी थी लेकिन अब यह चालान शुक्रवार 19 जुलाई को पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दस हजार से अधिक पन्नों के इस आरोप पत्र में अब तक की पूरी जांच, सभी तथ्यात्मक दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी पेश किए जाएंगे।

नकली होलोग्राम के चार आरोपित भेजे गए जेल

2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला से जुड़े नकली होलोग्राम केस में गिरफ्तार किए गए चार आरोपित दीपक द्वारी, अमित सिंह, अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडेय को गुरुवार एसीबी, ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद चारों आरोपितों को 10 दिन यानि 31 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।

निलंबित आरक्षक फिर से रिमांड पर

महादेव एप ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक सहदेव सिंह यादव की दूसरी बार पुलिस रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को ईओडब्ल्यू, एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एसीबी की ओर से रिमांड बढ़ाने का आवेदन दिया गया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने आखिरकार 25 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड बढ़ाने का आदेश सुनाया। पिछले दिनों ही निलंबित आरक्षक सहदेव यादव को दुर्ग एसपी ने बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। सहदेव के भाई पहले से इसी केस में जेल में बंद है।