प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दिया है, जबकि भारत के लोग साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका तेल और गैस के व्यापार को बढ़ाएंगे ताकि भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका तेजी से संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और तकनीक के स्थानांतरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी और सहयोग इस दुनिया को नया आकार दे सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के नारे मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। भारत के लोग भी साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में कहे तो ये मेक इंडिया ग्रेट अगेन- MIGA है। जब भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे तो MAGA और MIGA मिलकर समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी बनाएंगे। आज हमने साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने का भी लक्ष्य तय किया है।’
ट्रंप ने कहा- हमने आपको बहुत याद किया
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके आतिथ्य और सत्कार के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पहले कार्यकाल के दौरान भी हमने मिलकर काम किया था। आज भी मैं वही जोश, ऊर्जा और समर्पण महसूस कर रहा हूं।’ गुरुवार को पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि हमने आपको बहुत याद किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद अमेरिका पहुंचे हैं।