लगातार की जा रही कोशिशों के बावजूद महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। खासकर, खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
देशभर में बढ़ती महंगाई ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया है। सब्जियाँ, दाल, तेल, अनाज जैसी बुनियादी खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अपनी जनता को राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है।
Petrol Diesel Latest Price दरअसल, पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल समेत अन्य ईंधन के दाम को कम करने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीजल की कीमत 4 रुपए कम की गई है। इसके बाद अब डीजल की कीमत 267.95 रुपए से कम होकर 263.95 रुपए हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए की कटौती की गई है।
बात करें वैश्विक बाजार में जहां शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया तो वहीं शनिवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.77 फीसदी यानी 0.55 डॉलर गिरकर ,70.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.37 प्रतिशत यानी 0.28 डॉलर टूटकर 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। यही वजह है कि पाकिस्तानी सरकार ने ईंधन के दाम कम करने का ऐलान किया है।