मोहला-मानपुर जिले के सुदूर गांव में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आधा दर्जन गांव में छापेमारी की। विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता बिरजू तारम की नक्सल हत्या के मामले की छानबीन के लिए टीम ने दबिश दी है।
छह अलग-अलग टीम ने मानपुर, सरखेड़ा और बसेली के अलावा कुछ गांव में नक्सली समर्थकों और उनके शुभचिंतकों के घरों को खंगाला है।
बताया जा रहा है कि मानपुर में एनआईए की टीम ने बृजेश सिंह नामक एक सरकारी शिक्षक के घर में भी धावा बोला। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान 20 अक्टूबर 2023 को नक्सलियों ने बिरजू तारम को उसके पैतृक ग्राम सरखेड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को भाजपा ने राजनीतिक रूप से खूब भुनाया था। तत्कालीन चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से लेकर भाजपा के कई शीर्ष नेता सरखेड़ा पहुंचे थे।
इधर, विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल बाद एनआईए ने घोर नक्सल क्षेत्रों में दबिश देकर इस हत्याकांड में शामिल सहयोगियों की पतासाजी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टीम रविवार दोपहर बाद राजनांदगांव पहुंच गई थी। सोमवार तडक़े टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।