Home छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई हुई तेज’, सुकमा मुठभेड़ पर सीएम साय...

नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई हुई तेज’, सुकमा मुठभेड़ पर सीएम साय ने दिया बड़ा बयान

24
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल से वर्दी पहने एक महिला समेत…

अब इस मामले में सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम करता हूं।

छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई तेज हुई है। जिसका परिणाम है कि अब तक मात्र 13 महीने में ही 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1177 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।