Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जानिए किस राज्य में सस्ती हो रही शराब, सरकार ने हटाया 9.5%...

जानिए किस राज्य में सस्ती हो रही शराब, सरकार ने हटाया 9.5% अतिरिक्त Tax

51
0

छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेशी शराब पर लगे 9.5% ‘अतिरिक्त उत्पाद शुल्क’ को खत्म करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद राज्य में विदेशी शराब की कीमतें अब कम हो जाएंगी।

शराब की कीमतों में कितनी गिरावट होगी?

➤ सरकार के इस कदम से मध्यम और उच्च श्रेणी की विदेशी शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी।
➤ शराब की कीमतें 40 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक प्रति बोतल सस्ती हो जाएंगी।
➤ इससे लोगों को सस्ती दरों पर शराब मिलेगी और राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा।

यह फैसला रविवार शाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।

कितनी शराब दुकानें खुलेंगी?

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति को मंजूरी दी है।

➤ नए वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकानें संचालित होंगी।
➤ इसके अलावा प्रीमियम शराब दुकानें जरूरत के अनुसार खोली जाएंगी।

शराब की तस्करी पर लगेगा रोक

सरकार के इस फैसले से शराब की तस्करी पर भी अंकुश लगेगा।

अधिकारी ने बताया कि:

➤ जब शराब की कीमतें पूरे राज्य में एक समान होंगी तो अवैध रूप से शराब लाने की जरूरत नहीं होगी।
➤ इससे दूसरे राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी रुकेगी।
➤ राज्य सरकार का राजस्व बढ़ेगा और बाजार की स्थिरता बनी रहेगी