Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Jio यूजर्स को बड़ा झटका, चुपके से हटाया सभी Plans में मिलने...

Jio यूजर्स को बड़ा झटका, चुपके से हटाया सभी Plans में मिलने वाला ये खास फायदा

24
0

अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम है। क्योंकि यहां हम आपको जियो के उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें मिलने वाले बेनेफिट्स बदल गए हैं।

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने कई प्लान्स में बड़े बदलाव किए हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। बता दें कि जियो ने अपने 4 प्लान्स में मिलने वाले फायदों को पूरी तरह से बदल दिया है। जियो ने 69 रुपये, 139 रुपये, 448 रुपये, 445 रुपये वाले प्लान्स में बदलाव किया है। जानिए किस प्लान में जियो ने क्या चेंज किया है। आइए समझते हैं कि इन प्लान्स से अब यूजर्स को क्या मिलेगा।

Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है और उन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। जियो के 69 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ अब यूजर्स को 6GB डेटा के साथ केवल 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास Jio का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।

रिलायंस जियो का 139 रुपये वाला डेटा प्लान 12GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता 69 रुपये वाले प्लान जितनी ही यानी 7 दिन है। पहले इन प्लान्स में यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है। उदाहरण के लिए, यदि यूजर्स के बेस प्लान की वैधता 42 दिनों की है तो ये डेटा बूस्टर प्लान 42 दिनों तक एक्टिव रहते थे, लेकिन अब यह फायदा नहीं मिलेगा।

जियो के नए 448 रुपये वाले प्लान में अब डेटा नहीं मिलता है सिर्फ कॉल और SMS के लिए फोन दिए जाते हैं। जियो के इस प्लान में 84 दिन वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में पूरे 84 दिन के लिए 1000 SMS मिलते हैं।