Home छत्तीसगढ़ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T4x 5G , 6500mAh बैटरी, कम कीमत...

भारत में लॉन्च हुआ Vivo T4x 5G , 6500mAh बैटरी, कम कीमत में तगड़ी परफॉर्मेंस, जानिए पूरी डिटेल्स

21
0

Vivo T4x 5G का इंतजार खत्म हो गया है. वीवो ने अपने इस लेटेस्ट फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी है, जो 6500mAh कैपिसिटी के साथ आता है. इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बाते हैं

इस फोन में 6.72 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 nits की हाई ब्राइटनेस मोड के साथ आता है. इसकी स्क्रीन में TÜV Rheinland Eye Protection दिया गया है. वीवो ने अपने इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है. यह 4nm का चिपसेट है, जिसका AnTuTu score 7,28,000 से भी ज्यादा है. इसमें 8GB तक एक्सटेंड रैम सपोर्ट भी दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU यूज़ किया गया है और यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर रन करता है. इस फोन के पिछले हिस्से पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP बैक कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. इसमें एलईडी फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 6500mAh की एक बड़ी बैटरी गई है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन को कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग, USB Type-C पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स समेत कनेक्टिविटी के कई खास फीचर्स दिए गए हैं