Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ पटवारी, खुलासा होते ही मचा...

रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ पटवारी, खुलासा होते ही मचा हड़कंप

30
0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्वत लेते हुए एक पटवारी कैमरे में कैद हुआ है. बताया जा रहा है वह काम की एवज में एक आवेदक से मोटी रकम ले रहा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है . पूरा मामला जिले के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा का है.

इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम

दरअसल रतनपुर तहसील के पटवारी अनिकेत साव पर आरोप है कि पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था. पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी की ग्रामीण ने मांग की थी

जानकारी के मुताबिक पटवारी ने शेष रकम की मांग ग्रामीण से की थी. ग्रामीण उसे 30000 रुपए की रिश्वत दे रहा था. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पटवारी की हरकतों से परेशान ग्रामीण भी इन सबूतों को लेकर एसडीएम के पास शिकायत करने के लिए पहुंच गया. कोटा के एसडीएम से इसकी शिकायत भी हुई है. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं