Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा...

एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा खोला तो नज़ारा देख टपकने लगे आंसूं

40
0

नए मकान में शिफ्ट होने का सपना हर व्यक्ति देखता हैं. अपने पैसो से लिया गया नया घर हर किसी को उत्साहित कर देता हैं. जब भी ये घर नया होता हैं तो खूब चमकता हैं और इसमें साफ सफाई भी बढ़िया होती हैं.

इस वजह से इसमें रहने का मजा भी दुगुना हो जाता हैं. लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जब आप अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हो लेकिन जैसे ही माकन का दरवाजा खोले तो आपको पूरा घर गोबर से लतपत दिखाई दे. इतना ही नहीं आपके नए घर में एक गाय भी टहल रही हो और आपको कोई भी अंदाजा ना हो कि ये गाय आपके नए घर में कहाँ से आई. जाहिर सी बात हैं ऐसा नजारा देख हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा और अपने घर की हालत देख उसे रोना भी आएगा. ऐसा ही कुछ अमेरिका के मोंटाना में देखने को मिला हैं.

दरअसल यहाँ एक व्यक्ति वाशिंगटन में रहता था और जल्द ही मोंटाना में अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट होने वाला था. अपने नए घर के देख रेख की जिम्मेदारी उसने अपनी एक आंटी को दे रखी थी. इसके बाद जब वो अपना सामान लेकर यहाँ शिफ्ट होने आया तो घर के अंदर की हालत देख फूट फूट रोने लगा. घर के अंदर एक गाय थी जिसने इतना सारा गोबर कर रखा था कि फर्श की जमीन तक नहीं दिख रही थी. इस व्यक्ति के अच्छे खासे नए घर की हालत कबाड़ खाने से भी बत्तर हो रखी थी. ये नजारा देख आदमी सदमे में आ गया. उसे समझ नहीं आया कि आखिर ये माजरा क्या हैं.