Home जानिए आज की सोने-चांदी की कीमतें : जानें क्या है आज की ताजा...

आज की सोने-चांदी की कीमतें : जानें क्या है आज की ताजा कीमतें और क्यों हुई गिरावट

26
0

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। चूंकि आज शनिवार है और इस दिन छुट्टी होने की वजह से बाजार बंद रहता है इसलिए आज सोना का भाव वही रहेगा, जो शुक्रवार को था। सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 कैरेट (999) सोने का दाम अभी 86059 रुपये है। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने का भाव 85714 रुपए प्रति 10 ग्राम है, 22 कैरेट (916) सोने का भाव 78830 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट (750) सोने का भाव 64544 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 14 कैरेट (585) सोने का भाव 50345 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 24 कैरेट (999) चांदी का भाव 96724 रुपये/किलो हो गया।

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है?

शहर का नाम (City Name) 22 कैरेट कैरेट सोना का भाव 24 कैरेट कैरेट सोना का भाव 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई में सोना का भाव ₹80110 ₹87390 ₹66010
मुंबई में सोना का भाव ₹80110 ₹87390 ₹65550
दिल्ली में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
कोलकाता में सोना का भाव ₹80110 ₹87390 ₹65550
अहमदाबाद में सोना का भाव ₹80160 ₹87440 ₹65590
जयपुर में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
पटना में सोना का भाव ₹80160 ₹87440 ₹65590
लखनऊ में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
गाजियाबाद में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
नोएडा में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
अयोध्या में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
गुरुग्राम में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670
चंडीगढ़ में सोना का भाव ₹80260 ₹87540 ₹65670

राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने- चांदी की कीमत

कमजोर घरेलू मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे फिसल गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कारोबारियों के अनुसार, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के कारण यह गिरावट आई। हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जिससे इसमें लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही और पिछले चार सत्रों में 3,100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि वैश्विक स्तर पर सोना वायदा 2,929.30 डॉलर प्रति औंस और हाजिर सोना 10.14 डॉलर बढ़कर 2,921.94 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 0.17 प्रतिशत गिरकर 33.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों के ताजा सौदे करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 199 रुपये बढ़कर 86,032 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 199 रुपये या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 86,032 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.11 प्रतिशत घटकर 2,916.23 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

प्रतिभागियों के अपने सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 377 रुपये बढ़कर 97,919 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी अनुबंध के लिए चांदी की कीमत 377 रुपये या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 97,919 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 19,953 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 32.58 डॉलर प्रति औंस पर थी।

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।