Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें क्या CG में निर्विरोध सरपंचों और पंचों को मिलती है प्रोत्साहन राशि?...

क्या CG में निर्विरोध सरपंचों और पंचों को मिलती है प्रोत्साहन राशि? : सदन में जब विधायक ने किया सवाल, तो पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब? पढ़िए इस खबर में

38
0

छत्तीसगढ़ में क्या निर्विरोध सरपंच और पंच बनने पर कोई प्रोत्साहन राशि मिलती है? यह सवाल कई बार छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है । हम आपको बताते हैं कि इस प्रश्न का वास्तविक जवाब क्या है? दरअसल, 07 मार्च को इसी विषय पर विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने सदन में डिप्टी CM के साथ पंचायत मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय शर्मा से सवाल किया कि राज्य में कितनी पंचायतों में 2019 में सरपंच व पंच निर्विरोध चुने गए थे? उनमें से कितने को निर्विरोध सरपंच व पंच चुने जाने के पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दे दी गई है, हां तो और कितनी दी गई है? यदि नहीं दी गई है तो कब तक दी जाएगी?

जवाब में विजय शर्मा के तरफ से जवाब आया कि राज्य में 302 पंचायतों में 2019 में सरपंच व पंच निर्विरोध चुने गये थे। निर्विरोध सरपंच व पंच चुने जाने पश्चात प्रोत्साहन राशि दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। शेष प्रश्नांश उद्भुत नहीं होता है।

ऐसे में एक बात स्पष्ट हो गई कि छत्तीसगढ़ में निर्विरोध सरपंच और पंच चुने जाने पर कोई भी प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है ।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में अभी – अभी पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं और कई जगहों पर पंच और सरपंच निर्विरोध बनकर आए हैं, उनमें जिज्ञासा रहती थी कि क्या कोई प्रोत्साहन राशि दी जाती है?, तो यह बात साफ हो गई कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई भी योजना नहीं है और कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है ।