छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। किरोड़ीमल नगर के उच्चभीटी के कोकड़ीतराई जलाशय में बीते कई सालों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे हटाने के लिए सुबह करीब 5 बजे प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 20-25 अवैध निर्माण है और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। इसके लिए एक दिन पहले कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया।