Home धर्म - ज्योतिष नवरात्रि में बढ़ी हवन कप की मांग, गोरखपुर समेत 4 जिलों में...

नवरात्रि में बढ़ी हवन कप की मांग, गोरखपुर समेत 4 जिलों में हो रही सप्लाई

28
0

नवरात्रि के अवसर पर हवन सामग्री की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार खासतौर पर ‘हवन कप’ की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस मांग को पूरा करने में गोरखपुर की महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. वे घर पर ही हवन कप तैयार कर स्थानीय बल्कि आसपास के जिलों तक इसकी आपूर्ति कर रही हैं.

हवन कप को गाय के गोबर और हवन में उपयोग होने वाली विभिन्न प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया जाता है. यह एक इको-फ्रेंडली उत्पाद है, जिसे जलाने पर शुद्धता और धार्मिक वातावरण बना रहता है. यह विशेष रूप से नवरात्रि, पूजन, यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

महिलाओं द्वारा तैयार किए गए ये कप कम लागत में बनते हैं और अच्छी कीमत पर बिकते हैं. इनकी कीमत 5 से 15 रुपए के बीच होती है. एक महिला महीने में 10 से 20 हजार रुपये तक की कमाई कर रही है. इस काम के लिए किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं होती है