उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गरीब मजदूर को करोड़ों का आयकर विभाग का नोटिस मिला, तो उसके तोते उड़ गए. वह महीने भर में मजदूरी करके मात्र 8500 रुपये कमाता था, जबकि उसके नाम पर दिल्ली में एक कंपनी चल रही थी. 3.87 करोड़ का नोटिस देख वह पुलिस के पास पहुंचा, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके के गांव सांगौर के रहने वाले मोहित नाम के मजदूर को आयकर विभाग ने करोड़ों का नोटिस भेज दिया. ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी करने वाले मोहित को 3.87 करोड़ का इन्कम टैक्स नोटिस थमाया. गभाना के मोहित की प्रतिमाह आमदनी मात्र 8500 रुपये है, लेकिन मोहित के पैन और आधार पर दिल्ली में एमके ट्रेडर्स नाम से कंपनी खोली गई है. रिटर्न फाइल नहीं करने पर आयकर विभाग ने 100 फीसदी पेनाल्टी लगाई.