हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ढाणी ढाका का राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल छह साल पहले बंद होने की कगार पर था. स्कूल में सिर्फ 25 बच्चे थे और शिक्षा विभाग ने इसे कंडम घोषित कर दिया था. लेकिन गांव वालों ने हार नहीं मानी और खुद स्कूल की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया. आज इस स्कूल में 400 बच्चे पढ़ रहे हैं.
ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल में ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो कई प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रही हैं. स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है और पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में एसी लगे हैं. बच्चों को गर्मी में कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. स्कूल में कंप्यूटर लैब है और ऑफिस रूम और कक्षाएं भी शानदार तरीके से बनाई गई हैं. ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी है.