Home देश ढाबे के वेज खाने से निकली हड्डियां, नवरात्र का व्रत खोलने गया...

ढाबे के वेज खाने से निकली हड्डियां, नवरात्र का व्रत खोलने गया था परिवार; मोहाली से आया हैरान करने वाला मामला

48
0

मोहाली के जीरकपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नवरात्र के पवित्र दिनों में, जब लोग व्रत और पूजा में लगे होते हैं, जीरकपुर के एक परिवार का अनुभव दुखद रहा। शनिवार को अष्टमी के दिन जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी महिला अमरदीप और कनिका ने अपने परिवार के साथ सेठी ढाबा पर जाकर खाना खाने का फैसला किया। वे वहां स्वादिष्ट शाकाहारी खाने की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, लेकिन खाने में हड्डियां मिलने से वे हैरान हो गए।

उन्होंने बताया बताया कि वे लगातार 8 दिन से व्रत कर रहे थे और नवरात्र के आखिरी दिन उन्होंने शुद्ध शाकाहारी भोजन खाने का सोचा था। लेकिन जब उन्हें खाने में हड्डियां मिलीं, तो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। जब परिवार के सदस्यों ने ढाबा मालिक से शिकायत की, तो उन्हें जवाब मिला की आज नवरात्रि खत्म हो गई है। इस बात ने परिवार को और भी दुखी कर दिया।