Home देश पंबन ब्रिज से पहली ट्रेन गुजरने को तैयार, मंडपम स्‍टेशन में जश्‍न...

पंबन ब्रिज से पहली ट्रेन गुजरने को तैयार, मंडपम स्‍टेशन में जश्‍न का माहौल, मिठाइयां बांटी

14
0

वर्टिकल लिफ्ट पंबन ब्रिज से पहली ट्रेन मंडपम स्‍टेशन से गुजरने को तैयार है. यहां पर चारों ओर जश्‍न का माहौल है. देश के कोने कोने से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से लेकर स्‍थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. कोई इसलिए खुश है कि अब कहीं से भी ट्रेन से रामेश्‍वरम पहुंचा जा सकेगा. तो कोई इसलिए कि अब यहां पर ट्रेनों की संख्‍या बढ़ेगी. इससे श्रद्धालुओं में इजाफा होगा,

रामेश्‍वरम से पहले पड़ने वाले मंडपम स्‍टेशन पर आज भीड़ जुट रही है. हर व्‍यक्ति खुश नजर आ रहा है. स्‍टेशन के आसपास सामान्‍य के दिनों सामान्‍य दिनों के मुकाबले ज्‍यादा भीड़ दिख रही है. भारी संख्‍या में पुलिस महकमा से लेकर प्रशासिनक अधिकारी मौजूद हैं. स्‍टेशन के बाहर मेटल डिटेक्‍टर मशीन लगाई गई है. सामान्‍य दिनों में इस तरह के सुरक्षा के बंदोबस्‍त नहीं हैं. सभी यात्रियों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.