फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इसमें थाना क्षेत्र के अखरी गांव में वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इसमें प्रधान पक्ष से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से जनपद में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि रास्ते से निकलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। पुलिस जांच में जुटी है।