केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को एक कार्यक्रम में अपने पिता माधवराव सिंधिया से जुड़े एक सवाल को लेकर इमोशनल हो गए. ज्योतिरादित्य ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से आते हैं. ग्वालियर इलाके में उनके परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है. वह इस वक्त भाजपा के एक सीनियर नेता हैं. वह मोदी सरकार में संचार मंत्री हैं. इससे पहले की मोदी सरकार में उन्होंने नागरिक उड्डन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी. न्यूज 18 के कार्यक्रम राइजिंग भारत में ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब सवाल किया किया कि आप अपने पिता की कुर्सी पर बैठे तो आपको कैसा लगाता है. इस सवाल पर वह इमोशनल हो गए.
दरअसल, माधवराव सिंधिया अपने दौर में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हुआ करते थे. वह प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में रेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और फिर प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में पहले नागरिक उड्डयन मंत्री और फिर मानव संसाधन विकास मंत्री रहे. 30 सितंबर 2001 को एक विमान हादसे में 56 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में आए और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाला.