अजमेर के नसीराबाद सदर थाना इलाके में मस्तान चीता की गला रेतकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के पीछे मस्तान की पत्नी जनता की प्रेम कहानी सामने आई है. उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने मस्तान की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मस्तान चीता को रास्ते से हटाकर शादी करना चाहते थे. लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए. मस्तान और जनता के तीन बच्चे भी हैं.
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नसीराबाद सदर थाना इलाके के राजोसी मार्ग पर तीन दिन पहले 8 अप्रैल को एक शख्स का खून से लथपथ शव मिला था. शव की पहचान नाडी का बाडिया राजोसी निवासी मस्तान चीता के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और हत्याकांड के खुलासे के लिए जानकारी जुटाई. अजमेर एसपी वंदिता राणा खुद मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. बाद में पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर टीम ने परिजनों से संपर्क कर मस्तान के बारे में जानकारी जुटाई