आज 12 जिलों—रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर—में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के सक्रिय होने के कारण आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। आसमान पर बादलों की मौजूदगी के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में 42 डिग्री तापमान के साथ सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई।