Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फॉर्च्यूनर से जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर, अचानक चलने लगीं ताबड़तोड़ गोलियां

फॉर्च्यूनर से जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर, अचानक चलने लगीं ताबड़तोड़ गोलियां

82
0

देश की राजधानी दिल्‍ली एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. सरेआम एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इस घटना में पीड़ित की मौत हो गई. मौके पर पहुंची दिल्‍ली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दिल्‍ली में सुबह-सुबह गोलियां चलने से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए. बता दें कि दिल्‍ली में कानून-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने को लेकर हाल में ही हाई-लेवल मीटिंग हुई थी. उसके बाद अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कई कदम भी उठाए गए. इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.