Home प्रदेश पाकिस्तान में कांपी धरती, इस्लामाबाद में 5.3 तीव्रता का आया भूकंप

पाकिस्तान में कांपी धरती, इस्लामाबाद में 5.3 तीव्रता का आया भूकंप

14
0

पाकिस्तान में शनिवार को फिर धरती कांप उठी. 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के कश्मीर तक महसूस किए गए. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे आए इन झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. घरों से लेकर दफ्तरों तक, हर कोई बाहर की ओर दौड़ा. 5.3 की तीव्रता वाले भूकंप कुछ हद तक खतरनाक हो सकते हैं.भूकंप पाकिस्तान के संजवाल से 12 किलोमीटर दूर आया. धरती ने जोरदार कंपन किया, जिससे दूर तक लोगों को झटके लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने पहले इसकी तीव्रता 5.8 बताया, लेकिन बाद में इसे रिव्यू करके 5.3 कर दिया गया.

पाकिस्तान में भले इस भूकंप का केंद्र रहा हो, लेकिन भारत के कश्मीर में भी झटके महसूस हुए. ठीक दोपहर 1 बजे, जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे तब उन्हें अचानक पैरों के नीचे झटके लगे. शनिवार को पाकिस्तान में आया यह दूसरा भूकंप था. NCS के मुताबिक 11:55 बजे मंडी बहाउद्दीन के पास भूकंप आया था. यह भूकंप डराने वाले हैं. पहाड़ी इलाकों में भूकंप के झटके ज्यादा नुकसान कर सकते हैं.