Home अंतराष्ट्रीय मेरठ का अनोखा गांव, जहां लोग बाजार से नहीं खरीदते कोई भी...

मेरठ का अनोखा गांव, जहां लोग बाजार से नहीं खरीदते कोई भी सब्जी और फल

18
0

अक्सर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नालियों को लेकर विवाद होते रहते हैं. कई बार यह विवाद पुलिस केस तक पहुंच जाते हैं. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव में एक अलग ही स्थिति देखने को मिल रही है. यहां नालियों का नामो-निशान तक नहीं है. जी हां, यह सच है! गांव के लोग नालियों को समाप्त कर अब अपने घरों में किचन गार्डन की शुरुआत कर चुके हैं.
ग्रामीण अनिल ने बताया कि गांव में नालियों के पानी को लेकर कई बार विवाद हो चुका था. क्योंकि सड़कों पर नाली का पानी बहता रहता था, जिससे विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा रहता था. बताया कि इस समस्या को देखते हुए गांव में पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें ये फैसला लिया गया कि अब किसी भी घर का नाली का पानी सड़कों पर नहीं बहेगा. इसके बजाय, सभी अपने घरों में किचन गार्डन की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद अब रसोई और नहाने का पानी नालियों में बहने के बजाय किचन गार्डन में जाता है. इससे जहां एक ओर गांव में नालियां समाप्त हो गईं, वहीं घरों में उगाई जाने वाली सब्जियां अब गांववासियों के भोजन का हिस्सा बन गई हैं.