इंडियन नेवी के लिए फ्रांस से रफाल-एम (मरीन) फाइटर जेट लिए जाने हैं, जिसकी डील जल्द ही साइन हो सकती है। फ्रांस की नेवी भी रफाल-एम का इस्तेमाल करती है। लेकिन इंडियन नेवी को जो रफाल-एम मिलेंगे वे फ्रांस की नेवी से अलग होंगे। नेवी रफाल-एम का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रमादित्य और विक्रांत से करेगी। इसलिए इसकी जरूरत के हिसाब से ही रफाल में बदलाव किए जाएंगे। इंडियन नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर और फ्रांस के एयरक्राफ्ट कैरियर के सिस्टम में फर्क है। एयरक्राफ्ट कैरियर से रफाल किस तरह टेकऑफ करेगा, ये सिस्टम दोनों देशों के एयरक्राफ्ट कैरियर में अलग अलग है। इंडियन नेवी के दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर में स्टोबार सिस्टम है।