Home देश बिहार का एक गांव ऐसा भी! 50 फीसदी घरों में लटका है...

बिहार का एक गांव ऐसा भी! 50 फीसदी घरों में लटका है ताला, वजह जान गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा

27
0

शिक्षा, मेहनत और संकल्प से सफलता की कहानी तब लिखी जाती है जब सपनों को हकीकत में बदलने का जुनून हो और मेहनत को पूजा मान लिया जाए. शिवहर के पिपरारी पुनर्वास गांव ने ऐसा ही इतिहास रचा है. अगर आप इस गांव में जाएंगे और ज्यादातर घरों में ताला लटका हुआ पाएंगे तो आपके मन में कई सवाल उठेंगे. लोकल 18 की टीम जब इस गांव पहुंची तो यही नजारा देखने को मिला.

गांव में प्रवेश करते ही तीन घरों में ताला लगा हुआ था. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए, ताला लगे घरों की संख्या बढ़ती गई. जब हमने इसका कारण जानने के लिए गांव के बुजुर्गों से बात की तो पता चला कि यहां के ज्यादातर लोग बाहर नौकरी कर रहे हैं.