जिले के मोहल्ला बक्शीपुर के रहने वाले ITI के छात्र अविचल ने एक ऐसा कन्वर्टर तैयार किया है, जो DC करंट को आसानी से AC करंट में बदल देता है. इसका मतलब अब DC वोल्टेज से घरेलू पंखे, बल्ब जैसी चीज़ें आराम से चल सकेंगी. आमतौर पर इन्वर्टर के जरिए DC करंट को AC में बदला जा सकता है. अविचल ने बताया कि AC को DC में बदलना तो आसान होता है, लेकिन DC को AC में बदलना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन उन्होंने ये काम कर दिखाया.
अविचल ने बताया कि उनके गांव और आस-पास के इलाकों में बिजली की समस्या अक्सर बनी रहती है. लोग DC सप्लाई जैसे सोलर बैटरी का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उससे AC वाले उपकरण नहीं चल पाते. अब उनके बनाए गए इस छोटे से कन्वर्टर से DC सप्लाई को AC में बदलकर घरेलू उपकरण चलाए जा सकते हैं.