दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पंजाब मूल का एक युवक रोजगार की तलाश में नौ साल पहले हांगकांग गया और वहां की सरकार से शरण की मांग कर दी. वहीं, सालों के लंबे इंतजार के बाद हांगकांग की एजेंसीज ने ऐसा फैसला लिया, जिसके झटके न केवल इस युवक को झेलने पड़े, बल्कि पंजाब के अमृतसर में रहने वाले उसके परिजनों की भी रूह कांप गई.
दरअसल, इस मामले की शुरूआत आज से करीब नौ साल पहले फरवरी 2016 में हुई थी. अमृतसर शहर में रहने वाला युवक हरपाल सिंह रोजगार की तलाश में हांगकांग जाना चाहता था. उस समय 2 लाख रुपए के एवज में सनी नाम के एक एजेंट ने हरपाल सिंह को हांगकांग पहुंचा दिया. हांगकांग पहुंचते ही सनी ने हरपाल सिंह के पासपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं साजिश के तहत, हरपाल ने हांगकांग में एसाइलम (शरण) के लिए आवेदन कर दिया.