Home प्रदेश कभी वक्‍त लेकर भी PM से मिलने नहीं पहुंचे थे मस्‍क, अब...

कभी वक्‍त लेकर भी PM से मिलने नहीं पहुंचे थे मस्‍क, अब खुद फोन मिलाया

9
0

 पिछले साल टेस्‍ला और स्‍पेस एक्‍स जैसी दुनिया की टॉप कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क ने पीएम मोदी से मिलने का वक्‍त मांगा था. 21 अप्रैल 2024 को पीएम मोदी और मस्‍क के बीच नई दिल्‍ली में मुलाकात तय भी हुई. मीटिंग से ठीक पहले व्‍यस्‍तता का कारण बताते हुए मस्‍क पीछे हट गए. माना गया कि मस्‍क भारत में ईवी प्‍लांट लगाने के लिए जो स्‍पेशल छूट चाह रहे थे, वो उन्‍हें नहीं मिलती देख यह कदम उठाया गया. साल बदला तो अमेरिका में सरकार भी बदली. अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चीन से ट्रेड वॉर छेड़े बैठे हैं. ऐसे में इसका सबसे ज्‍यादा नुकसान एलन मस्‍क को ही होता दिख रहा है. उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब उन्‍होंने शुक्रवार को खुद पीएम मोदी को फोन मिलाया और निवेश पर बातचीत भी की.

पीएम मोदी ने एलन मस्‍क से फोन पर बातचीत की जानकारी एक्‍स पर दी. इसके बाद एलन मस्‍क ने इसे रीपोस्‍ट करते हुए कहा कि वो इस साल के अंत में भारत आने की योजना बना रहे हैं, जो देश और उनकी कंपनियों के बीच मजबूत होते संबंधों का संकेत है. मस्‍क ने पीएम मोदी से बात करने के इस मौके की सराहना करते हुए कहा, “पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी. मैं इस साल के अंत में भारत आने का इंतजार कर रहा हूं!” इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर कहा था कि भारत इनोवेशन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने आखिरी बार इस साल फरवरी में अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की थी. उस समय मस्क अपने तीन बच्चों के साथ पीएम से मिले थे.