कभी कर्नाटक के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन रहे एन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर हमला हुआ है. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के रामनगर में बिदादी स्थित राय के घर के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. मुथप्पा राय की 2020 में मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय का बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह घटना शुक्रवार देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच उस समय हुई, जब रिकी अपनी कार से बिदादी से बेंगलुरु जा रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि रिकी अपने गनमैन के साथ पीछे की सीट पर बैठा था, तभी गोली कार ड्राइवर की सीट को भेदती हुई निकल गई, जिससे ड्राइवर और रिकी दोनों घायल हो गए.
बैंक क्लर्क से कैसे बना डॉन
कर्नाटक में क्राइम की दुनिया में कभी मुथप्पा राय की तूती बोलती थी. वह शुरुआत में विजय बैंक में बतौर क्लर्क काम किया करता था. इसके बाद उसने बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड पर उमर खैयाम नाम से कैबरे बार शुरू किया. बताया जाता है कि उसके बार पर तब बेंगलुरु रहे एमपी जयराज की नजर पड़ गई. जयराय इसे हथियाना चाहता था. मुथप्पा का दावा है कि अपने कारोबार को बचाने के लिए ही उसे क्राइम की दुनिया में कदम रखना पड़ा.