बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की हत्या का मामला वैश्विक मुद्दा बन गया है. हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और हत्या मामले में भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न के अनुसार है. पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूम रहे हैं. भारत इस घटना की कड़ी निंदा करता है. हम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना किसी बहाने या भेदभाव के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे.
उधर, इस घटना के बाद अमेरिका ने बांग्लादेश जाने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में अशांति, अपराध और आतंकवाद का जोखिम काफी बढ़ गया है. अमेरिका नागरिक चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र की यात्रा न करें. इस क्षेत्र के लिए अमेरिका ने लेवल 4 की यात्रा सलाह जारी की है. बांग्लादेश के इन इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों की आशंका है.