देश में होने वाले सड़क हादसे का कारण कई बार मानवीय भूल होने की बात सामने आती है. यानी ड्राइवर की गलती की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है. इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आठ से अधिक यात्रियों के एक साथ बैठने वाले वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. यह बदलाव अगले साल अप्रैल से लागू होने जा रहा है.
देश में हर साल करीब 4.80 लाख सड़क हादसे होते हें, जिनमें 1.80 लोगों की मौत होती है और लगभग 4 लाख लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं. इन हादसों में सबसे अधिक प्रभावित दोपहिया वाहन चालक और पैदल यात्री शामिल होते हैं. इनमें 63 हजार से अधिक दोपहिया वाहन चालक शिकार होते हैं, जिनमें 25 हजार से अधिक की मौत होती है.