Home प्रदेश अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का विमान भारत में उतरा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का विमान भारत में उतरा

13
0

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के स्वागत ने माहौल को खास बना दिया. उनके बच्चे कुर्ता-पायजामा और बेटी लहंगा पहने हुए नजर आए. उनके भारत आने से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चाणक्यपुरी और अक्षरधाम में स्वागत होर्डिंग्स और कड़ी सुरक्षा है. यह यात्रा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. वाइट हाउस प्रेस पूल के अनुसार, वांस अपने परिवार के साथ इटली की यात्रा कर रहे थे और रविवार रात को एयरफोर्स टू (AF2) में सवार हुए. सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे उनका विमान नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा है. औपचारिक रूप से सुबह 10:00 बजे उनका स्वागत किया जाएगा. उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. एयरफोर्स-2 में सवार होने से पहले, वेंस को अपनी सोती हुई बेटी मिराबेल को कार से धीरे-धीरे उठाते हुए देखा गया, जबकि उनके बेटे इवान और विवेक खिलौने की तलवारें लहराते हुए सवार हुए. उनके साथ अमेरिका की दूसरी महिला उषा वेंस भी थीं.