Home समाचार कलमा पढ़ो, छोड़ देंगे… फिर सिर में मार दी गोली… शादी के...

कलमा पढ़ो, छोड़ देंगे… फिर सिर में मार दी गोली… शादी के 70 दिन बाद कानपुर की ऐशन्या का आतंकियों ने उजाड़ दिया सुहाग

102
0

कानपुर के शुभम द्विवेदी और ऐशन्या की शादी हुई थी. शादी के तुरंत बाद शुभम पत्नी को लेकर हनीमून पर नहीं गए, क्योंकि वे परिवार के साथ जाना चाहते थे. फिर सभी ने मिलकर तय किया कि कश्मीर जाएंगे और दोनों परिवार साथ ही जाएगा. लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि शुभम का कश्मीर दौरा उसकी मौत की वजह बनेगा. कानपुर से 17 अप्रैल को परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने पहुंचे थे. 23 अप्रैल को उन्हें वापस आना था, लेकिन इससे पहले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की गोली मरकर हत्या कर दी. शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि परिवार के अन्य लोग अनंतनाग में ही रुके थे. शुभम और पत्नी ऐशन्या पहलगाम घूमने चले गए. आतंकियों ने पहले शुभम का नाम पूछा, फिर कहा कलमा पढ़ो तो छोड़ देंगे. पत्नी ऐशन्या दहशत के मारे कुछ बोल न सकी बस हाथ जोड़े रहम की भीख मांगती रही. इसी बीच आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मार दी. ऐशन्या वहीं बेहोश होकर गिर गई. उसकी आंखों के सामने उसका सुहाग उजाड़ गया. 70 दिन पहले सुहागन बनी ऐशन्या का सब कुछ लूट चुका था.