Home अंतराष्ट्रीय श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स के किराये पर सरकार की नजर, आतंकी हमले...

श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स के किराये पर सरकार की नजर, आतंकी हमले के बाद एयरलाइन कंपनियों को दिए सख्त निर्देश

52
0

पहलगाम आतंकी हमले के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो. मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के लिए कुल 4 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी. एयरलाइनों ने टिकट रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज भी माफ कर दिया है. नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ तत्काल बैठक की और श्रीनगर मार्ग पर फ्लाइट टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की.