पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच भारतीय वायु सेना ने बीती रात कश्मीर में अभ्यास किया. ये अभ्यास श्रीनगर रनवे से कश्मीर में एलओसी तक के इलाके में किया गया. इस बीच भारतीय सेना ने भी ‘आक्रमण’ नाम से सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. इस बीच एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटना हुई. रात में पाकिस्तान ने कई जगहों पर गोलीबारी की. इसके जवाब में भारत की ओर से भी गोलीबारी की गई.
उधर, पाकिस्तान की सेना ने अपने जवानों की छुट्टी रद्द कर दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खुले तौर पर पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही थी. पीएम के संदेश के बाद पाकिस्तान में दशहत का माहौल है. भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है. भारत सरकार के एक आदेश पर वह सीमा पार जाकर भी कार्रवाई कर सकती है.