Home देश जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं’, पहलगाम हमले पर सीएम योगी...

जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं’, पहलगाम हमले पर सीएम योगी की पाकिस्तान को चेतावनी

39
0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के चैनल कार्य का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले पर कहा कि हमें जो छेड़ेगा उसे हम छोड़ेगे नहीं. उन्होंने कहा कि जो भारत को छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं. जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे.

‘सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं’
सीएम योगी ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से गए लोगों पर हुए हमले पर हम संवेदना व्यक्त करते हैं. आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है. सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होती है. अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा वो विकास पर आधारित है. गरीब कल्याण पर आधारित है और सुरक्षा पर आधारित है. मगर, कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के साथ जिस भाषा में जो समझेगा भारत उस भाषा में जबाव देने के लिए तैयार है.

भारत किसी को छेड़ता नहीं है, मगर…
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, मगर अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है. आज इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पीएम मोदी के दिखाए मार्ग दर्शन में हम लोगों ने यूपी को माफिया और अराजकता से मुक्त किया है. विकास को प्राथमिकता देते हुए आज यूपी को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में आगे लाकर खड़ा कर दिया है.