Home अंतराष्ट्रीय दिल्‍ली-NCR में चल रही धूल-भरी आंधी, मौसम ने अचानक ली करवट, बारिश...

दिल्‍ली-NCR में चल रही धूल-भरी आंधी, मौसम ने अचानक ली करवट, बारिश के बन रहे आसार

43
0

देश की राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सहित फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में इस वक्‍त धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम ने अचानक करवट ली है. कुछ देर पहले तक लोग तेज घूप से परेशान थे. अचानक तेज हवाओं ने मौसम का रुक पलट दिया. धूल भरी आंधी चलने लगी. ऐसा लग रहा है कि आने वो कुछ वक्‍त में दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को बारिश कुछ राहत दे सकती है.