Home देश भारत से युद्ध न करने में ही भलाई’, PM शाहबाज शरीफ को...

भारत से युद्ध न करने में ही भलाई’, PM शाहबाज शरीफ को मिली नसीहत

10
0

पहलगाम में निर्दोष हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार से पूरे भारत में आक्रोश है. नृशंस हत्‍याकांड के बाद दुनियाभर के देश भारत के समर्थन में आ गए हैं. 130 से भी ज्‍यादा देशों ने भारत के टॉप लीडर्स को फोन कॉल कर अपनी संवेदना जता चुके हैं. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की भी बात कही है. पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्‍तानी फौज ने पीओके में अपना मूवमेंट भी बढ़ा दिया है. बड़ी संख्‍या में जवानों को एलओसी के पास जुटाया जा रहा है. इन सब हलचल के बीच पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को उनके अपने ने नेक सलाह दी है. पीएम शाहबाज को उनके बड़े भाई और पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ी नसीहत दी है. नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को भारत से युद्ध न करने और ठंड रखने की सलाह दी है.

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को अब सलाह मिलनी शुरू हो गई है. उन्‍हें पहली नसीहत घर से ही मिली है. पीएम शाहबाज को उनके बड़े भाई और पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेक सलाह दी है. नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को भारत के साथ युद्ध न करने की सलाह दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के फैसलों के बारे में जानकारी दी थी. यह बैठक भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद हुई. शहबाज ने नवाज को पहलगाम हमले के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी दी. इसके बाद नवाज शरीफ ने भारत के साथ तनाव कम करने की सलाह दी. बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ ही देश के सीनियार नेता भी हैं