Home व्यापार बिल गेट्स ने बेटी को बिजनेस के लिए नहीं दिए पैसे! बाद...

बिल गेट्स ने बेटी को बिजनेस के लिए नहीं दिए पैसे! बाद में बोले- अच्‍छा हुआ जो ऐसा किया

36
0

दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में शुमार बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी को खुद का बिजनेस शुरू करना था, लेकिन उन्‍होंने पैसे नहीं दिए. अब सोचते हैं कि अच्‍छा हुआ जो मैंने ऐसा किया. उन्‍होंने जब एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया तो साफ कहा कि मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल होता और सौभाग्‍य से ऐसा नहीं हुआ.

बिल गेट्स ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी फोएबे गेट्स खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी. उसने बिना मुझसे कोई फाइनेंशियल मदद लिए ही एक नया शॉपिंग ऐप लॉन्‍च किया है. न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक इंटरव्‍यू में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बताया कि उन्होंने बेटी फोएबे के व्यवसाय को क्यों वित्तपोषित नहीं किया. उन्‍होंने यह भी स्‍वीकार किया ऐसा न करना एक तरह से अच्‍छा ही रहा.