Home अंतराष्ट्रीय ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली, 2...

ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली, 2 मई को इस समय खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

32
0

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में 2 मई दिन शुक्रवार से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा को लेकर भी उत्साह दिखाई देने लगा है. सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ की चलविग्रह डोली ने अपने दिव्य धाम की ओर प्रस्थान कर लिया है. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे और क्षेत्र बाबा केदारनाथ की जय-जयकार से गूंज उठा. बाबा केदारनाथ की चलविग्रह डोली का प्रस्थान होना एक पौराणिक परंपरा है और इसी के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रकिया भी शुरू हो जाती है.

6 माह उखीमठ में में रुकती है डोली
रविवार यानी 27 अप्रैल को बाबा केदरनाथ के क्षेत्रपाल भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई और 28 अप्रैल को को चलविग्रह डोली ने अपने दिव्य धाम की ओर प्रस्थान कर गई. दरअसल, बाबा केदारनाथ की चलविग्रह डोली उखीमठ में छह महीने के लिए रुकती है, जहां पूजा-अर्चना होती है और जब कपाट खुलने का ऐलान होता है तो फिर यह डोली वापस केदारनाथ धाम लौट आती है.

विधि विधान के साथ की तैयारियां
सोमवार की सुबह ‘बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली’ आर्मी बैण्ड की भक्तिमय धुनों, हजारों भक्तों के उत्साह और भोले के जयकारों के साथ अपने प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान हुई. केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने पंच केदार गढ़ीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पुजारी बागेश लिंग को विधि विधान के साथ अंग वस्त्र और मुकुट पहनाकर आशीर्वाद दिया.