Home समाचार नौसेना के एक्सरसाइज से अरब सागर में खौफ, क्या कराची के साथ...

नौसेना के एक्सरसाइज से अरब सागर में खौफ, क्या कराची के साथ होगा 1971 वाला हश्र

70
0

पिछले दिनों पहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों और उनके सरगनाओं को खत्म करने का प्रण किया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है. ऐसे में भारतीय सेना अरब सागर से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान तक हर तरफ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स भी पाकिस्तान से लगी सीमा पर दहाड़ रहे हैं.

इस बीच भारतीय नौसेना ने 27 अप्रैल को अरब सागर में युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत दिखाई. इस अभ्यास ने 1971 के युद्ध की यादें ताजा कर दीं, जब भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह को निशाना बनाकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया था. नौसेना ने अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइलों और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (MRSAM) का सफल परीक्षण किया. स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और विध्वंसक आईएनएस सूरत की तैनाती से पाकिस्तान खौफ में आ गया है. इन युद्धपोतों की तैनाती से भारत ने संदेश दिया है कि वह समुद्री सीमाओं पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है