पंजा कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले युवा छात्र लीलेश प्रधान और अभिषेक देवांगन ने बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग ( पंजा कुश्ती ) चैम्पियनशिप मे प्रथम स्थान हासिल किया है. छात्र लीलेश प्रधान 12 वीं का छात्र है, जबकि अभिषेक देवांगन 11वीं का छात्र हैं.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दो युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. पंजा कुश्ती (National Arm Wrestling) में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल जीतने वाले दोनों युवा खिलाड़ी अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने अजरबैजान जाएंगे.
गोल्ड मेडलिस्ट कक्षा 11 वीं के छात्र अभिषेक देवांगन ने जूनियर वर्ग के 63 किलोग्राम ग्रुप मे राइट हैंड से मैच खेलकर गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल में प्रथम स्थान हासिल किया है. अभिषेक देवांगन चैम्पियन ऑफ चैम्पियन मैच में रनर अप रहे हैं.
महासमुंद जिले के दोनों युवा खिलाड़ियों ने नेशनल चैम्पियनशिप मे कुल 5 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधुत्व करने अजरबैजान जाने वाले दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि आर्म रेसलिंग खेल में ही वो अपना करियर बनाना चाहते हैं.साथ ही बताया कि, खेल की तैयारी के साथ पढ़ाई के लिए भी समय निकालते हैं.



