Home देश एक करोड़ नकद, करोड़ों का सोना-चांदी; IRS अधिकारी के परिसरों से क्या-क्या...

एक करोड़ नकद, करोड़ों का सोना-चांदी; IRS अधिकारी के परिसरों से क्या-क्या मिला? पूरा मामला भी समझिए

136
0

आयकर मामले में रियायत के एवज में 25 लाख रिश्वत लेने में गिरफ्तार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अमित सिंघल के परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई को 3.5 किलोग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी और एक करोड़ रुपये नकद मिले।

CBI Raid: एक करोड़ नकद, करोड़ों का सोना-चांदी; IRS अधिकारी के परिसरों से क्या-क्या मिला? पूरा मामला भी समझिए

CBI Raids: आयकर मामले में रियायत के एवज में 25 लाख रिश्वत लेने में गिरफ्तार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अमित सिंघल के परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई को 3.5 किलोग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी और एक करोड़ रुपये नकद मिल

दिल्ली, मुंबई और पंजाब में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी के बाद भारी भरकम नकदी, सोना-चांदी और जेवरात बरामद हुए। सीबीआई की टीम ने छापेमारी में एक करोड़ रुपये की नकदी, सोने के कई आभूषण और 3.5 करोड़ रुपये मूल्य के चांदी और सोने के सिक्के जब्त किए गए।
सीबीआई ने अधिकारी अमित कुमार सिंघल के परिसरों की तलाशी के दौरान 3.5 किलोग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी और 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। सिंघल 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। वे दिल्ली में करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे।
अधिकारी ने बताया, ‘विभिन्न बैंकों में एक लॉकर और 25 बैंक खातों के दस्तावेज मिले हैं। दिल्ली, मुंबई और पंजाब में स्थित अचल संपत्तियों और परिसंपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। सभी चल और अचल संपत्तियों का कुल मूल्य अभी पता लगाया जाना बाकी है।’