छत्तीसगढ़ फिल्मों की अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित अभिनेत्री रीवा से बिलासपुर जा रही थी, तभी ट्रेन की खिड़की से एक लुटेरे ने उनका पर्स और फोन खींचने की कोशिश की और लूटपाट में असफल होने पर आरोपी उनके चेहरे पर मुक्का मारकर फरार हो गया. अभिनेत्री ने मामले पर एक वीडियो जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रीवा से बिलासपुर जा रही ट्रेन में सवार छत्तीसगढ़ फिल्मों की अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ लुटेरे ने लूटपाट की कोशिश की और चेहरे पर हमलाकर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की. बड़ी बात यह है कि शिकायत के बावजूद भी उनकी मदद के लिए कोई सुरक्षाबल नहीं आया.
ऑनलाइन की शिकायत के बाद भी अभिनेत्री की मदद को लिए कोई नहीं पहुंचा
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में हुई लूटपाट की ऑनलाइन की शिकायत के बाद भी जब कई स्टेशन बीत जाने के बाद कोई सुरक्षाबल मदद के लिए नहीं पहुंचा तो अभिनेत्री ने बिलासपुर पहुंचकर एक वीडियो जारी किया. वीडियो वायरल में अभिनेत्री ने लुटेरे के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. कटनी जीआरपी ने वीडियो को संज्ञान लेकर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है.
रीवा- बिलासपुर ट्रेन से सवार अभिनेत्री पर लुटेरे ने कटनी आउटर पर किया हमला
वायरल वीडियो में पीड़ित ज्योत्सना ताम्रकार ने बताया कि वह दुर्ग की रहने वाली है. शनिवार को वो रीवा- बिलासपुर ट्रेन से बिलासपुर आ रही थी. जब ट्रेन कटनी आउटर पर रुकी थी, तो उसी दौरान वहां आए लुटेरे ने खिड़की से उनका पर्स और फोन खींचने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उनके चेहरे में मुक्का मारकर वह भाग गया.
पीड़ित अभिनेत्री ने बताया कि लुटेरे से बचने के लिए वो काफी चीखी-चिल्लाई, लेकिन कोई मदद की लिए नहीं आया. गिरोह ने ट्रेन की एस-1 से लेकर एस-5 बोगी मे चोरी की कई वारदात की, जिसको लेकर अभिनेत्री ने रेल मंत्री से रेल में सक्रिय छिनैती गिरोह को पकड़ने की आग्रह की है.
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन 139 पर कॉल से नहीं बनी बात, नहीं मिली कोई मदद
अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकर ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर आशंका जताते हुए कहा कि ट्रेन में सक्रिय गिरोह पैसेंजर को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जब मामले की शिकायत के लिए उन्होंने आईआरसीटीसी हेल्प लाइन 139 पर कॉल किया तो बताया गया कि कटनी स्टेशन में मदद पहुंचेगा, लेकिन कोई नहीं आया.
थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो कहा गया कि आपको वापस कटनी जाना पड़ेगा
पीड़ित अभिनेत्री ने बताया कि रीवा से बिलासपुर पहुंचने तक उसके पास कोई सुरक्षाबल ट्रेन में उसकी मदद के लिए नहीं आया. उन्होंने बताया कि बिलासपुर पहुंचने के बाद 9 बजे से 10 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो कहा गया कि आपको कटनी जाना पड़ेगा, यहां से हम कटनी केस को ट्रांसफर कर देंगे.
अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकर ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर आशंका जताते हुए कहा कि ट्रेन में सक्रिय गिरोह पैसेंजर को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. हेल्पलाइन पर शिकायत पर कहा गया कि कटनी स्टेशन में मदद कोई पहुंचेगा, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई सुरक्षाबल नहीं पहुंचा.
लुटेरा अभिनेत्री का पर्स नहीं छीन पाया, तो महिला को चोट पहुंचाकर चला गया
मामले पर जीआरपी थाना कटनी प्रभारी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी लगी कि रीवा से बिलासपुर के रही महिला यात्री का पर्स छीनने की कोशिश की गई है. लुटेरा महिला का पर्स नहीं छीन पाया, तो महिला को चोट पहुंचाकर चला गया. उनके मुताबिक अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.