इजरायल ने शनिवार को गाजा पर हमला किया है और इसमें बताया जा रहा है कि 81 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. हमास ने कहा है शनिवार को दोपहर तक 24 घंटों में गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 81 फिलिस्तीनी मारे गए और 400 से ज्यादा लोग घायल हैं. गाजा शहर में एक स्टेडियम के पास हुए हमले बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. अल-शिफा अस्पताल के कर्मचारियों की तरफ से इस बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से पुष्टि की गई है. यह वह स्टेडियम है जहां पर लोगों को टेंट में रखा गया था.
इजरायल सेना को नहीं जानकारी
इजरायल की सेना की तरफ से जो बयान दिया गया है उसके अनुसार हमले में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. इजरायल का कहना है कि बस एक संदिग्ध को इसमें नुकसान हुआ है जो उसकी सेनाओं के लिए खतरा बन गया था. गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में एक टेंट कैंप पर इजरायली हमले में तीन बच्चे और उनके माता-पिता की मौत हो गई. रिश्तेदारों का कहना है कि बच्चों को सोते समय मारा गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने बच्चों की दादी सुआद अबू तेइमा के हवाले से कहा कि इन बच्चों ने उनके साथ क्या किया? उनका क्या दोष है?