आज शुक्रवार 4 जुलाई है. देश दुनिया में आज कई बड़ी सुर्खियां करने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर है. वहीं बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. आज लालू यादव की अध्यक्षता में राजद की कार्यकारिणी की बैठक है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. ओवैसी ने लालू यादव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि साथ लड़ने से सेक्युलर वोटों का बंटवारा रुकेगा. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल चल रहा है. उधर, पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. कोलकाता में लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की घटना पर बवाल चल रहा है. इधर दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को लेकर बवाल चल रहा है.